खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार बड़े उत्साह और हर्ष के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रातकालीन सभा का आयोजन सत्यम सदन द्वारा किया गया। मंच का संचालन अध्यापिका विनीता ने किया।
विद्यार्थियों ने नृत्य, कविता तथा हुमायूं और रानी कर्णावती की कहानी को बताते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। प्राचार्या उषा वत्स ने बताया कि यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है। जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। विद्यालय में भी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षा बंधन के त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– UP Metro News: यूपी के इन शहर में मेट्रो ने पकड़ी है रफ्तार! मेरठ से भी आई खुशखबरी