सुप्रीम कोर्ट से पहली बार हुआ यूट्यूब पर लाइव प्रसारण

Delhi News
Delhi News: मोदी की डिग्री मामले में संजय सिंह को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर हुआ। ये ऐतिहासिक पल रहा। मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच में होने वाले प्रोसीडिंग की अब लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसका लाइव स्ट्रीमिंग WEBCAST.GOV.IN/SCINDIA पर देखी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है। बता दें कि वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह की मांग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में फैसला दिया था कि राष्ट्रीय महत्व के मामलों की सुनवाई का प्रसारण किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट से पहली बार हुआ लाइव प्रसारण

ताकि देश की जनता जान सके कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी मामले में क्या कहा? वर्ना अब तक ऐसे मामलों की रिपोर्ट जनता तक सीमित जानकारियों के साथ ही समाचार चैनलों, अखबारों, वेबसाइटों के माध्यम से पहुंचती थी। कई बार खबरों को लेकर भ्रम भी पैदा होता रहा है। अब इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

पहले दिन इन तीन मामलों की हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिन तीन महत्वपूर्ण केस की लाइव सुनवाई की। पहला मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई की, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। दूसरा जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने शिवसेना के दो गुट में बंट जाने वाले केस की सुनवाई की और तीसरा जस्टिस एस.के. कौल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय बार परीक्षा की वैधानिकता वाले केस की सुनवाई का लाइव प्रसारण हुआ।

इन बातों का रखें ध्यान

  •  जो भी यूजर इस लाइव को देखता है वो आईटी एक्ट 2000 और भारतीय कॉपीराइट एक्ट के दायरे में आयेगा।
  •  लाइव स्ट्रीमिंग के सभी दस्तावेज और सबूत के कॉपीराइट सर्वोच्च न्यायालय के पास रहेंगे।
  •  इन वीडियो को फिर से प्रसारित करने की इजाजत नहींं।
  •  इन वीडियो का सुप्रीम कोर्ट के इजाजत के बाद ही समाचार चैनल को उपलब्ध होंगे।
  •  इन वीडियो का कमर्शियल इस्तेमाल पूरी तरह बैन।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here