बंद मकान से युवती के शव से बदबू आने हुआ हत्या का खुलासा
Gurugram Murder: गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। लिव इन में रह रही एक युवती की हत्या कर दी गई। बुधवार को शव से बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बंद घर को खुलवाकर शव को बेड के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक युवती की पहचान अंगूरी निवासी कापसहेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस युवती के हत्यारे की तलाश में जुट गई है। Gurugram News
जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले से अनुज नामक युवक के साथ अंगूरी लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। वह करीब 20 दिन पहले ही डूंडाहेड़ा में अनुज के साथ रहने के लिए आई थी। युवती सुबह 9 बजे ड्यूटी जाती थी और शाम को 7 बजे वापस घर आती थी। पिछले कई दिन से वह ड्यूटी जाती-आती नजर नहीं आ रही थी। आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार युवती को आखिरी बार पिछले शुक्रवार को देखा गया था। इसके बाद वह दिखाई नहीं दी।
बुधवार को युवती के घर से बदबू आने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और घर का दरवाजा तोडकर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए। युवती की मौत हो चुकी थी और उसके शरीर के गल जाने के कारण बदबू आ रही थी। प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि अनुज सप्ताहभर पहले युवती की हत्या करके मकान बंद कर फरार हो गया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में भेजा गया। Gurugram News















