Lok Sabha Election 2024: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग, अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार मतदान, 65% वोटिंग

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election 2024: 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग, अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार मतदान, 65% वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 8 बजे से चली और शाम 6 बजे समाप्त हुई। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील की थी। उन्होंने हिंदी, तमिल, मराठी समेत 5 भाषाओं में ट्वीट किया था। वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 77.57% हुई। सबसे कम वोटिंग बिहार में 47.49% हुआ। 21 राज्यों में वोटिंग का एवरेज 60.03% रही। वहीं वोटिंग के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में एक असिस्टेंट कमांडेंट और जवान घायल हुए। Lok Sabha Election

हिंसा के चलते 26 को भी होगी मणिपुर में वोटिंग | Lok Sabha Election 2024

मणिपुर की दो लोकसभा सीटों (मणिपुर इनर और मणिपुर आउटर) पर भी इस फेज में वोटिंग होनी है। हिंसा को देखते हुए आउटर सीट के कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी। 2019 में इन 102 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 40, डीएमके ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थीं। इस फेज में अधिकतर सीटों पर मुकाबला इन्हीं 3 दलों के बीच है। फर्स्ट फेज में 1,625 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1,491 पुरुष, 134 महिला कैंडिडेट हैं। 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी इस बार चुनाव मैदान में हैं। इस फेज के बाद 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी। कुल 7 फेज में 543 सीटों पर 1 जून को मतदान खत्म होगा। सभी सीटों के रिजल्ट 4 जून को आएंगे। Lok Sabha Election

Indian Railways: ”चुनाव पूर्ण तो रेलवे विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here