ओडिशा में कोहरे के चलते रेल हादसा, 40 यात्री घायल

Rail accident due to fog in Odisha, 40 passengers injured - Sach Kahoon News
Lokmanya Tilak Express Accident

घायलों का कटक के श्री रामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा इला

Edited By Vijay Sharma

कटक (एजेंसी)। कटक निर्गुन्डी में मालगाड़ी के लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के टकराने के कारण ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसमें 40 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। इन घायलों का कटक के श्री रामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना कुछ यात्रियों द्वारा ट्वीट कर दिए जाने के बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया। रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पूर्वतट रेलवे की ओर से जारी ब्रीफिंग में कहां जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह ट्रेन एक मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे से टकरा गई।

रेलवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची

इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे केकारण रेलवे के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है तथा कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में करीबन 400 यात्रियों के यात्रा करने की सूचना है। इन यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर कटक भुवनेश्वर भेजने के लिए बस की व्यवस्था किए जाने की जानकारी पूर्व तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्र ने दी है।

हादसे के कारण इन ट्रेनों के बदले गये मार्ग

  • ट्रेन हादसे के बाद से ही उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया ।
  • जिससे कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है।
  • जानकारी के मुताबिक 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस को भाया नाराज।
  • 58132 पूरी-राउरकेला पैसेंजर रेलगाड़ी को भाया नाराज।
  • 18426 दुर्ग पूरी एक्सप्रेस को भाया नाराज।
  • 12831 धनबाद-भुवनेश्वर राजारानी-एक्सप्रेस को भाया नाराज।
  • 68413 तालचर पुरी मेमू ट्रेन को भाया नाराज रूट से चलाया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।