Fertilizer Shortage: यूरिया के लिए लग रही कतारें, विभाग का दावा-जिले में नहीं खाद की कमी

Hanumangarh News
Fertilizer Shortage: यूरिया के लिए लग रही कतारें, विभाग का दावा-जिले में नहीं खाद की कमी

जरूरत अनुसार ही खरीदें यूरिया, विभाग के बताए अनुसार करें उपयोग

हनुमानगढ़। जिले के कई इलाकों में यूरिया खाद के लिए मारामारी की स्थिति है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में किसान अल सुबह से ही लाइन में लगने को मजबूर है। घंटों लाइन में लगने के बावजूद उसे पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही। संगरिया तहसील के गांव हरिपुरा में यूरिया खाद के लिए किसानों की रोजाना लम्बी लाइन लग रही है। किसानों को टोकन के आधार पर दो से तीन बैग यूरिया का वितरण किया जा रहा है। दूसरी तरफ कृषि विभाग का दावा है कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है। Hanumangarh News

मांग के अनुसार लगातार आपूर्ति की जा रही है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए यूरिया की 96700 मीट्रिक टन डिमांड भिजवाई गई थी। इसके विरुद्ध अब तक 81799 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुकी है। पूरे जिले में कहीं भी यूरिया की कमी नहीं है। यूरिया की आपूर्ति निरंतर जारी है। किसानों से अपील है कि वे जरूरत के अनुसार ही यूरिया खरीदें। अगर आवश्यकता नहीं है तो यूरिया न खरीदें। क्योंकि यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी। विभाग के बताए अनुसार ही यूरिया का उपयोग करें। यूरिया के अधिक इस्तेमाल से जमीनें खराब हो रही हैं।

भविष्य में और ज्यादा खराब होने की संभावना

भविष्य में और ज्यादा खराब होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से एक बीघा में 65 किलोग्राम यूरिया डालने की सलाह किसानों को दी जाती है। लेकिन किसान दो से तीन बैग यूरिया एक बीघा में डाल रहे हैं। अधिक यूरिया डालने से फसल पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। उल्टा रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है। फसल में कीट रोग लगने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए किसान बताए अनुसार ही यूरिया का उपयोग करें। यूरिया की किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़, पीलीबंगा, टिब्बी क्षेत्र में प्रति किसान पांच बैग यूरिया वितरण की व्यवस्था की गई है।

वहीं दूरस्थ क्षेत्र में उपलब्धता के आधार पर टोकन के जरिए दो या तीन बैग यूरिया प्रति किसान को वितरित की जा रही है। जिला मुख्यालय से दूरी के तहसील क्षेत्र में मांग अनुसार यूरिया की सप्लाई भिजवाई जाती है। लेकिन किसानों की ओर से यूरिया का अधिक उपयोग करने के चलते टोकन के आधार पर यूरिया वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग की ओर से हर ब्लॉक में प्रभारी लगाए गए हैं जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। Hanumangarh News