कैराना। कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय किसान यूनियन(महात्मा टिकैत) के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद के विरोध में गांव रामड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
सोमवार को क्षेत्र के गांव रामड़ा में युवा कांग्रेस व भारतीय किसान यूनियन(महात्मा टिकैत) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भाकियू(महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ने किया। इस दौरान करीब 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शामली से पहुंची सर्वोदय ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आतंकवाद के विरोध में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगो ने स्वेच्छा से खूनदान किया है। आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन सरकार के साथ है। उन्होंने लोगो से बढ़चढ़कर रक्तदान करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर नासिर चौधरी, वीशू शर्मा, सीमा देवी, अफसर चौधरी, वाजिद अली, कमल किशोर शर्मा, रविन चौधरी, विशाल शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।