25.33 लाख रुपये की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद

Faridabad News
Faridabad News: पुलिस की गिरफ्तारी में तीनों आरोपी

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad News: बल्लभगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए 25 लाख 33 हजार रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए नारियल गांव के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लुटे हुए 21 लाख रुपये कैश और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 23 नवंबर की शाम रोहित कंसल नाम के युवक से सीही रोड गेट, सिंगला धर्मशाला के पास बाइक सवार दो से तीन युवकों ने 25.33 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था।

आरोपियों ने रोहित की स्कूटी को बाइक से टक्कर मारकर गिराया और किसी नुकीले हथियार से उसके सिर पर हमला कर बैग छीनकर फरार हो गए। जांच में सामने आया कि यह रकम लोहा व्यापारी जय भगवान की थी। व्यापारी ने पैसे अपने सीए नितिन को घर भेजने के लिए दिए थे, जिसके बाद नितिन ने अपने आॅफिस के असिस्टेंट रोहित कंसल को बैग देकर घर भेजा। मामले में खुलासा हुआ कि लूट की साजिश व्यापारी के पहचान के ही नवीन भारद्वाज ने रची थी क्योंकि नवीन भारद्वाज जय भगवान को पहले से ही जानता था और उसकी कंपनी से इसका कुछ काम को लेकर के बातचीत भी हुआ करती थी और उसके साथ उठना बैठना भी था। Faridabad News

नवीन ने अपने दो दोस्तों अभिषेक और एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई। इनके साथ दो और युवक कपिल और संजीव भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। लूट के बाद नवीन ने 20 लाख रुपये अपने पास रख लिए और 50-50 हजार रुपये अभिषेक व दूसरे साथी को दिए। शेष रकम कपिल और संजीव को दी गई। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों से 21 लाख रुपये की रिकवरी कर ली है और आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई है। एसीपी क्राइम ने बताया कि फरार आरोपी कपिल और संजीव के खिलाफ पहले से लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं, जबकि गिरफ्तार तीन आरोपियों का यह पहला बड़ा अपराध है।

यह भी पढ़ें:– अधिवक्ताओं ने सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन