Fatehpur Loot: फतेहपुर में लूटकांड का पर्दाफाश, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

Fatehpur News
सांकेतिक फोटो

दो के पैर में लगी गोली

फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में घटित लूटकांड का रविवार को पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। महुआ बाग क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से दो के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी दी कि चार मई को एक टैक्सी चालक विकास कुमार द्वारा लूट की सूचना दी गई थी। विकास ने बताया कि वह प्रयागराज से एक यात्री को फतेहपुर लाया था और वापस लौटते समय, थरियांव क्षेत्र में कुछ अज्ञात कार सवारों ने उसकी गाड़ी को जबरन छीन लिया और फरार हो गए। इस पर संबंधित थाना में तत्काल लूट का मामला दर्ज किया गया। Fatehpur News

अपराधी लूटी गई कार को बेचने की फिराक में | Fatehpur News

इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने सर्विलांस सेल, एसओजी, स्वाट टीम और स्थानीय थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की। जांच के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि अपराधी लूटी गई कार को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा, करण और मंजीत के रूप में हुई है, जिनमें से दो कानपुर और एक उन्नाव जनपद का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने आर्थिक लाभ हेतु इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार, एक ब्रेजा कार (जिससे वारदात को अंजाम दिया गया), दो तमंचे, कारतूस, ₹1300 नकद और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। इन अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों को ₹25,000 का नकद पुरस्कार भी दिया गया है। मामले में विधिक प्रक्रिया प्रचलित है। Fatehpur News

Rahul Gandhi’s letter to PM: ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के बीच राहुल गांधी व खड़गे ने कर डाल…