Abohar:- फैक्ट्री में नरमा जलने से लाखों का नुक्सान

Cotton Factory
दमकल गाड़ी व फैक्ट्री कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आलमगढ़-धर्मपुरा रोड़ पर स्थित एक कॉटन इंडस्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी व फैक्ट्री (Cotton Factory) कर्मचारियों ने देर रात आग पर काबू पाया। इस बारे में जानकारी देते हुए मोहन कॉटन इंडस्ट्री के मालिक सुधीर सिंगला ने बताया कि अधिक नरमा उनकी फैक्ट्री में बने बैरगों में पड़ा था कि अचानक किसी मशीनरी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग नरमे तक पहुंच गई और देखते ही देखते नरमा धू-धू कर जलने लगा। उन्होंने इस बात की सूचना दमकल विभाग कर्मचारियों को दी और फैैक्ट्री कर्मचारियों की मदद से पानी व आग बुझाऊ यंत्रों से देर रात्रि काबू पाया। इस आगजनी मेंं उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here