नवजातों की मौत संबंधित मामले पर राहुल समेत पूरी कांग्रेस हमलावर

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh नवजातों की मौत संबंधित मामले पर राहुल समेत पूरी कांग्रेस हमलावर

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल इंदौर के महाराजा यशवंतराव में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत लगभग समूची कांग्रेस राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है। इस मामले को लेकर गांधी ने राज्य सरकार को जम कर घेरा है। उन्होंने इससे जुड़ी खबरों को कल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। स्वास्थ्य क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपा गया। गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं। प्रशासन हर बार की तरह कहता है, ‘जांच होगी’ – लेकिन सवाल यह है, जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है?

उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है। यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले को लेकर कहा कि इंदौर का एमवाय अस्पताल भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भी इन्हीं चूहों की तरह पूरे सिस्टम को कुतर रही है। वो दिन दूर नहीं जब आम जनता इलाज के लिए दर-दर भटकेगी और स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह ढह जाएँगी। ये पूरा मामला कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो चार दिन पहले सामने आया। एनआईसीयू में भर्ती दो नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में दो लोगों को निलंबित करने के साथ कुछ लोगों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इस मामले में कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जाँच हो और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एनआईसीयू में मशीनों के बीच चूहे घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो वहां भर्ती बच्चों के परिजन ने बना कर वायरल किए हैं।