
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: संगमेश्वर महादेव मंदिर में दुर्वासा ऋषि पर पंडित श्यामलाल शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया गया। नव वर्ष में महंत विश्वनाथ गिरी ने इस पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि महर्षि दुर्वासा ने 88 हजार साल तक तपस्या करके भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके प्रमाण स्वरूप आज भी उनका मंदिर गांव में टीले पर स्थित है। पुस्तक के लेखक श्यामलाल गौतम ने बताया कि इस पुस्तक में महर्षि दुर्वासा के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया गया है। जिसमें उनके द्वारा किए गए तप, समाज उत्थान के कार्यों और भक्ति का प्रमाण सहित उल्लेख है। इस अवसर पर संगमेश्वर मंदिर सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम, पंडित भूधर गौतमज़ कमलकांत, पंडित शंभू दत्त गौतम, यज्ञदत्त शर्मा, शंभू नाथ विरदी सहित लोग मौजूद रहे। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन आरोपी काबू














