
परिजन बोले, एक्सीडेंट नहीं साजिश के तहत की हत्या
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Road Accident Case: न्यू बस स्टैंड के सामने 19 अगस्त को हुई स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर अब महज हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का मामला बन गई है। मृतक विजय कुमार वाल्मीकि के परिजनों और समाज के लोगों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इसी को लेकर सोमवार को भूना की अनाज मंडी में सर्व समाज की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। महापंचायत में पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 28 अगस्त तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 29 अगस्त को भूना में बड़ा आंदोलन होगा, जिसमें सड़क जाम और थाने का घेराव जैसे कदम उठाए जाएंगे। Bhuna News
महापंचायत की अध्यक्षता व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अजय मेहता ने की और संचालन नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा ने किया। इस दौरान एसएचओ ओमप्रकाश बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि 28 अगस्त से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि विदेश भागने की फिराक में लगे आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सोची-समझी साजिश का शिकार बना विजय कुमार | Bhuna News
घटना के अनुसार, राजकीय महाविद्यालय प्रथम वर्ष का छात्र अमनदीप सिंह अपने दो साथियों साहिल भूना और सुमित डूल्ट के साथ कॉलेज से निकला था। उनके साथ विजय भी बाइक पर सवार हो गया। लेकिन महज 50 मीटर दूर पहुंचते ही पीछे से आई तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे विजय की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरू में यह मामला एक्सीडेंट का बताया गया और अमनदीप की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ, लेकिन दो दिन बाद ही इसमें साजिश की बू आने लगी।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: जहानपुरा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आठ घायल