जयपुर, कोटा, बुधरवाली में पावन भंडारा मनाएगी राजस्थान की साध-संगत

श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के महा परोपकार दिवस का पावन भंडारा राजस्थान की साध-संगत जयपुर, कोटा व बुधरवाली के पावन आश्रमों में धूमधाम से मनाने जा रही है। पावन भंडारे की तैयारियों को पूरा करते हुए तीनों स्थानों पर सेवादारों ने अपनी व्यवस्थाएं संभाल ली है। जिम्मेदार भाई उन्हें अंतिम दिशा-निर्देश देने में लगे हुए हैं। साध-संगत रविवार 18 सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक प्रदेश के इन आश्रमों में पावन भंडारा मनाएगी। पावन भंडारा मानवता भलाई कार्यो के समर्पित रहेगा। भंडारे के दौरान पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को विशाल स्क्रीनों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।

तैयारियां पूरी सेवादारों ने संभाली सभी व्यवस्थाएं

राजस्थान प्रदेश के जिम्मेदार भाइयों बलजीत इन्सां व गोकुल इन्सां से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर व अलवर जोन की साध-संगत दिल्ली अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के समीप स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में, कोटा जोन की साध-संगत चंबल नहर के किनारे स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में व श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बने समस्त जोनों की साध संगत मौजपुर धाम बुधरवाली आश्रम में मनाए जाने वाले पावन भंडारे में शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़ें – ब्लॉक बठिंडा के 90वें शरीरदानी बने चिरंजी लाल इन्सां

Shah Satnam Ji Rooh-E-Sukh Ashram

जिम्मेवार भाई रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की समस्त समितियों के सेवादार इन आश्रमों में पहुंच चुके हैं और तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के बाद अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। दिलराज इन्सां बताया कि साध संगत भी आश्रम में आना आरंभ हो गई है। आश्रम द्वारा उनके ठहरने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिम्मेवार सरोज इन्सां ने बताया कि पावन भंडारों के दौरान मानवता भलाई के कार्य भी किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।