ब्लॉक बठिंडा के 90वें शरीरदानी बने चिरंजी लाल इन्सां

Body Donation

चिरंजी लाल इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा के एक डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उनकी तरफ से किए गए प्रण को पूरा करते उनके परिवारक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवादार चिरंजी लाल इन्सां (कप्पड़ा वपारी) एरिया महना चौंक वासी नीता स्ट्रीट, बठिंडा के मरणोंपरांत उसके बेटे धीरज इन्सां जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग, नीरज इन्सां, पत्नी अमरजीत इन्सां और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने अंतिम संस्कार करने की बजाए पार्थिव शरीर को मेडीकल रिसर्च के लिए देश भगत आर्युवैदिक कॉलेज और अस्पताल (देश भगत यूनीर्वसिटी) मंडी गोबिन्दगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब को दान कर दिया।

डेरा सच्चा सौदा की रीत बेटा-बेटी एक समान पर चलते हुए चिरंजी लाल इन्सां के बेटों सहित बेटियों और पुत्रवधूओं ने अर्थी को कंधा दिया और सचखंडवासी शरीरदानी चिरंजी लाल इन्सां अमर रहे के नारों के साथ मृत देह को रिश्तेदारों, स्नेहियोंं औ बड़ी संख्या में पहुंची ब्लॉक की साध-संगत और Ñक्षेत्रीयवासियों ने मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी। बाजारों में से जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी तब आस पास के दुकानदारों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।

इस मौके एरिया भंगीदास नरेन्द्र इन्सां ने बताया कि सचखंडवासी चिरंजी लाल इन्सां ने जीते-जीत मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था, जिसे उनके पारिवारिक सदस्यों ने पुरा किया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पारिवारिक सदस्यों की सहमति से अंतिम संस्कार करने की बजाय चिरंजी लाल इन्सां द्वारा लिए गए प्रण को पूरा करते परिवार ने शरीरदान किया है। इस मौके ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने बताया कि चिरंजी लाल इन्सां की पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा साथ जुड़ा हुआ है। वह हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहते थे और पूरे परिवार को अच्छे संस्कार देने उनको भी मानवता भलाई के रास्ते पर चलाया।

उन्होंने जीते जी भी मानवता की सेवा की और जाते-जाते अपना शरीर भी मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता पर बहुत बड़ा उपकार कर गए हैं। इस मौके 15 मैंबर अशवनी इन्सां ने बड़ संख्या में पहुंची ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत, रिश्तेदारों, क्षेत्रवासियों और स्नेहियों का इस दुख की घड़ी में शामिल होने पर तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके 45 मैंबर पंजाब मीनूं कश्यप इन्सां, होलसेल कपड़ा मार्केट एसो. के आहुदेदार और मैंबर, जिला सुजान बहनें, जिला 25 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिला और ब्लॉक जिम्मेवार, 15 मैैंबर, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवार, सेवादार, रिश्तेदार, स्नेही और क्षेत्रवासियों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

चिरंजी लाल इन्सां बहुत ही नेक स्वभाव के मालिक थे। जब भी वह हमसे मिलते तो दिल को अलग ही सुकून महसूस होता था, हमारा उनके साथ पिछले लगभग 40 सालों से व्यापारिक रिशता था। उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से व्यापार किया और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए। आज भी वह जाते हुए मरणोंपरांत अपना शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर गए हैं और वह हमेशा के लिए अमर हो गए हैं।
-विजय कुमार कपड़ा व्यापारी, होलसेल कपड़ा मार्केट, बठिंडा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।