भारतीय वैश्य परिवार महासंघ ने महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत द्वारा फतेहपुर पुट्ठी (Fatehpur Poothi) गाव में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गयी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रातः यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, इस अवसर पर सभी अतिथियो ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समझ पुष्प अर्पित कर महाराजा अग्रसेन को नमन किया। Baraut News
संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ योगेश जिन्दल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के जनक ओर अग्रकुलपिता है हमें उनके पदचिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि एक रूपया एक ईंट की परंपरा हमेशा चलती रहनी चाहिए ताकि समाज का हर वर्ग आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक राममोहन गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज के जनक हम सबकी प्रेरणा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ योगेश जिन्दल ने ओर संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव नितिन गुप्ता, प्रदेश सलाहकार योगाचार्य राजीव जैन, डॉ मंगलेश गोयल, डॉ बिना गोयल, विपिन, अमित गुप्ता, अनुराग गुप्ता आकाश गुप्ता, अक्षय गोयल, पायल गुप्ता, विकास गोयल, सिद्ध गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Baraut News
यह भी पढ़ें:– ठाकुर जी की रसोई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन















