बुजुर्गों को समय समय पर चेकप कराने की जरूरत- डॉ मनीष तोमर

Baraut News
बुजुर्गों को समय समय पर चेकप कराने की जरूरत- डॉ मनीष तोमर

सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया 19वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। रविवार को दयानन्द विद्या मंदिर बड़ौत में सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन बड़ौत का 19 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के नगरपालिका अध्यक्षापति अश्वनी तोमर ने कहा की नगरपालिका में पूरी पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार मुक्त माहौल में कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नगर में अमृत जल योजना के अंतर्गत नई पाइप लाइनें बिछाई जायेंगी तथा नई टंकियों का निर्माण भी कराया जायेगा तथा 24 घंटे शुद्ध एवं प्रयाप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। Baraut News

विशिष्ट अतिथि मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष तोमर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का यह संगठन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना चाहिए तथा समय समय पर जरूरी चेक अप कराते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सीनियर एडवोकेट विनोद कुमार जैन ने बताया कि संगठन के माध्यम से वरिष्ठ लोगों के अनुभवों का लाभ समाज को मिल रहा है। सभी को बुजुर्गों का पूरा सम्मान करना चाहिए। Baraut News

इंडियन पीस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार पासी ने भी संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।कार्यक्रम में संगठन के साथ जुड़ने वाले नए सदस्यों का परिचय कराया गया तथा 80 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले अति वरिष्ठ सदस्यो शिवनारायण शर्मा,दिनेश मोहन शर्मा तथा हरपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता बेगराज सिंह श्योराण तथा संचालन राजवीर सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– ठाकुर जी की रसोई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन