मुजफ्फरनगर (सच कहूँ न्यूज़)। Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सैनी संगठन मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक रामलीला टीला स्थित श्री महेंद्र सैनी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में महाराजा शूर सैनी जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और 1 जनवरी 2026 को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सैनी संगठन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अंकित सैनी ने बताया कि संगठन लंबे समय से महाराजा शूर सैनी जयंती के अवसर पर समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र-छात्रा एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित करता आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 1 जनवरी 2026 को रामलीला टीला मैदान, मुजफ्फरनगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। Muzaffarnagar News
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जसवंत सैनी, पूर्व विधायक खतौली श्री विक्रम सैनी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिजनौर श्री दीपक सैनी, नूरपुर विधायक श्री रामावतार सैनी, उत्तराखंड सरकार के मंत्री श्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सैनी, फलावदा चेयरमैन श्री अशोक सैनी, श्री बृजराज सैनी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष अंकित सैनी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना, शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना तथा समाज के मेधावी व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है, जिससे समाज में शिक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश जा सके। Muzaffarnagar News
बैठक की अध्यक्षता श्री सतेंद्र सैनी ने की, जबकि संचालन डॉ. शीशपाल सैनी (नरा) द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चंद सैनी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अंकित सैनी के साथ-साथ हरीश सैनी, शेखर सैनी, कमल सैनी, पुष्पेंद्र सैनी, किरण सैनी सहित अनेक पदाधिकारी व समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय और शोषण बर्दाश्त नहीं होगा: बिजेंद्र सिंह















