नवनीत राणा गिरफ्तारी मामले में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव तलब

Navneet Rana Arrest Case Sachkahoon

नई दिल्ली। संसद की विशेषाधिकार और आचार संहिता समिति ने लोकसभा सदस्य नवनीत राणा की शिकायत पर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को समिति के समक्ष पेश होने को कहा है। समिति के उप सचिव ने महाराष्ट्र सरकार को भेजे इस आशय के पत्र में कहा है कि सांसद नवनीत रवि राणा के अनुसार 25 अप्रैल को उनको अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उनके साथ मुंबई के खास पुलिस स्टेशन में अमानवीय वर्ताव किया गया है। संसदीय समिति ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को भेजे पत्र में उन्हें 15 जून को यहां समिति के समक्ष पेश होकर इस संबंध में मौखिक बयान देने को कहा है। गौरतलब है कि अमरावती से लोकसभा की निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा को पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने 25 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर इस बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर समिति ने मुख्य सचिव को तलब किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here