नौकरानियां साढ़े 7 लाख रुपए और कीमती जेवरात लेकर फरार

Kairana News
सांकेतिक फोटो

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही रोजाना कहीं ना कहीं चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। वहीं देर रात सेक्टर 11 निवासी सीए रमेश कुमार रहेजा के घर से घरेलू नौकरानियां करीब साढ़े 7 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गई। चोरी की इस वारदात की सूचना मिलने पर एएसपी विजय सिंह एसएचओ महिपाल सिंह और सीआईए की टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। दोनों नौकरानियां सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दे रही हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ दोनों महिलाओं की तस्वीरें भी मकान मालिक से ली है। जानकारी देते हुए सीए जतिन रहेजा ने बताया कि 2 दिन पहले ही दोनों महिलाएं काम करने के लिए उनके घर आई थी। उनके पिता ने दोनों से उनकी आईडी मांगी जिस पर उन्होंने अगले दिन आईडी लाने की बात कही। अगले दिन भी उन्होंने बहाना बनाते हुए आईडी नहीं दी। रहेजा ने बताया कि वह गुरुग्राम के एक परिचित क्लाइंट की माता के मृत्यु के बाद वह रस्म क्रिया में गए हुए थे। वहां से वापस आने के बाद वह घर पर आकर सो गए अगले दिन जैसे ही उन्होंने पर्स रखने के लिए अलमारी खोली तो लॉकर खुला हुआ था जो बिल्कुल खाली था। उन्होंने बताया कि लॉकर में लगभग साढ़ 7 लाख रुपए नगद और सोने के जेवरात गायब थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here