उधमपुर विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Udhampur Blast Case

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर विस्फोट मामले का खुलासा करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी को रामबन जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने 10 मार्च को सलाथिया चौक पर विस्फोट मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू की थी। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अन्य 15 लोग घायल हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि सब्जी की एक दुकान के पास कुछ विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, जिसमें विस्फोट होने से नुकसान हुआ। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह आज इस बाबत संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here