Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव, निरीक्षक-उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला

Sambhal News
Transfers

Uttar Pradesh Transferred: देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस विभाग के भीतर एक बार फिर व्यापक प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और कार्यप्रणाली में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से 25 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इन बदलावों के तहत कई थानों की जिम्मेदारियाँ बदली गई हैं, जबकि कुछ अनुभवी अधिकारियों को नई भूमिका सौंपी गई है। Uttar Pradesh News

नई नियुक्तियों के अनुसार, उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा को खुखुंदू थाने का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर को रुद्रपुर कोतवाली की कमान दी गई है। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, जो अब तक मीडिया सेल प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, अब लार थाने के नए प्रभारी होंगे। वहीं, पूर्व लार थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी अब सलेमपुर कोतवाली का संचालन करेंगे।

गोरखनाथ सरोज बनकटा थाने का प्रभारी नियुक्त

बरहज थाने के प्रभारी राहुल सिंह को अब गौरी बाजार थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वहां के वर्तमान थानाध्यक्ष रंजीत भदौरिया को पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक गोरखनाथ सरोज को बनकटा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, एसपी पीआरओ डॉ. महेंद्र कुमार को श्रीरामपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और उनकी जगह उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह (पूर्व चौकी प्रभारी, गरुड़पार) को नया पीआरओ बनाया गया है। Uttar Pradesh News

महिला थाना की एसएसआई पद की जिम्मेदारी पूनम यादव को दी गई है, जबकि राकेश सिंह को मइल थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। दिग्विजय सिंह को महुआडीह थाने में एसएसआई का कार्यभार मिला है। इन तबादलों के बाद पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह परिवर्तन जिले में बेहतर पुलिसिंग, जनसंपर्क सुधार और अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखकर किया गया है।

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि “देवरिया में पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील पुलिस व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो अधिकारी ईमानदारी से कार्य करेंगे, उन्हें सम्मान और अवसर दोनों मिलेंगे, जबकि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इन बदलावों को जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। Uttar Pradesh News