श्रीगंगानगर में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 3 आरोपी नकदी व चांदी सहित गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, कीमती धातु एवं धोखाधड़ी में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई को साइबर फ्रॉड के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है। Sri Ganganagar News

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चन्द्रकुमार बंसल (निवासी रिद्धि-सिद्धि आंगन, फ्लैट नंबर 23, प्रथम तल), संदीप चौहान (निवासी पालिका बाग कॉलोनी), तथा दीपक (निवासी डायमंड सिटी कॉलोनी) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से नकद ₹21,10,000, लगभग 21.514 किलोग्राम चांदी, 90 चेकबुक, 13 पासबुक, 64 एटीएम/डेबिट कार्ड, 44 सक्रिय/लूज़ सिम कार्ड, विभिन्न व्यक्तियों के आधार एवं पैन कार्ड, 12 रबर स्टाम्प, 23 बिल बुक, लैपटॉप, फर्जी कंपनियों के GST नंबर, तथा अन्य संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। साथ ही सफेद रंग की क्रेटा मॉडल की दो गाड़ियां भी पुलिस की हिरासत में ली गई हैं।

कैसे हुआ खुलासा | Sri Ganganagar News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक शहर विपुल जांगिड (IPS) तथा थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस लाइन, अबोहर रोड के निकट दो सफेद क्रेटा कारों में बैठे युवक साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा अवैध सामान लेकर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नरेश कुमार एवं उनकी टीम बताए गए स्थान पर पहुँची। पुलिस को देखकर आरोपी घबराकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें सतर्कता से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर न मिलने पर वाहनों और आरोपियों की तलाशी ली गई, जिसमें उपरोक्त अवैध सामग्री बरामद की गई।

पुलिस संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से साइबर ठगी और हवाला गतिविधियों में शामिल रहा है तथा बरामद सामग्री से व्यापक नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। Sri Ganganagar News