
BBC News Crisis: वाशिंगटन। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) में हाल ही में घटित एक गंभीर प्रकरण ने पूरे संस्थान को हिला दिया है। संगठन के दो शीर्ष पदाधिकारी—महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस—ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। इन इस्तीफों के मूल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित एक विवादास्पद मामला बताया जा रहा है। BBC News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश दैनिक द टेलीग्राफ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि बीबीसी के प्रसिद्ध कार्यक्रम पैनोरमा में 6 जनवरी 2021 को दिए गए ट्रंप के भाषण के दो अलग-अलग अंशों को जोड़कर प्रसारित किया गया। इस संपादित वीडियो को देखने से यह आभास होता था कि अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल हिल’ पर हुए उपद्रव के लिए ट्रंप सीधे तौर पर जिम्मेदार थे। उल्लेखनीय है कि यह भाषण 2021 में राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद दिया गया था।
संपादित क्लिप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक सप्ताह पूर्व प्रसारित की गई थी
बताया गया कि यह संपादित क्लिप वर्ष 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक सप्ताह पूर्व प्रसारित की गई थी। मूल भाषण में ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से कैपिटल हिल की ओर बढ़ने की अपील की थी, जबकि प्रसारित वीडियो में उनके कथनों को इस प्रकार प्रस्तुत किया गया मानो उन्होंने भीड़ को उकसाया हो। BBC News
इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा कि बीबीसी के वरिष्ठ अधिकारियों का इस्तीफा इस बात का प्रमाण है कि वे “उनके बयान से छेड़छाड़” करते हुए पकड़े गए। ट्रंप ने द टेलीग्राफ का आभार जताते हुए कहा कि इस खुलासे ने “भ्रष्ट पत्रकारिता” को उजागर कर दिया है।
उधर, बीबीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में टिम डेवी ने अपने पदत्याग के पीछे नैतिक जिम्मेदारी का हवाला दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी सार्वजनिक संस्था की तरह बीबीसी से भी त्रुटियाँ हो सकती हैं, और महानिदेशक होने के नाते वे संस्थान की कमियों की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्यागपत्र देना उनका व्यक्तिगत निर्णय है। BBC News














