Rajasthan: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, 3 की मौत

Rajasthan News
Rajasthan: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, 3 की मौत

राजसमंद। राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में स्थित भावा बस स्टैंड के समीप शनिवार प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा बीस से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुःखद घटना तब हुई जब अहमदाबाद से भीलवाड़ा की ओर जा रही एक निजी यात्री बस असंतुलित होकर पलट गई। Rajasthan News

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को नींद की झपकी आने से वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया, जिसके कारण बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायल यात्रियों को तत्परता से समीपवर्ती आर.के. चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ से दो गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर उपचार हेतु उदयपुर रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में जारी है। Rajsamand Accident

पुलिस व प्रशासन ने शीघ्रता से बचाव कार्य आरंभ किया

हादसे की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने शीघ्रता से बचाव कार्य आरंभ किया तथा घायलों को अस्पताल पहुँचाया। कांकरोली थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना प्रातः लगभग 8:30 बजे हुई, जब सड़क पर सामान्य यातायात चल रहा था। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है; पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त हेतु प्रयास जारी हैं।

घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अत्यधिक गति में थी और चालक द्वारा नियंत्रण खोने पर वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय नागरिकों ने सड़क की जर्जर स्थिति तथा चालकों की लापरवाही को इस हादसे का प्रमुख कारण बताया है। इस घटना के पश्चात संबंधित बस कंपनी एवं चालक के विरुद्ध लापरवाही का प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, 16 अप्रैल को भी राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मजेरा गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अन्य दुर्घटना में 37 लोग घायल हो गए थे। Rajasthan News

Covid-19 in Delhi: दिल्ली में कोविड-19! अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश!