गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए करें चोगे-पानी का प्रबंध: पवन इन्सां

Naamcharcha
नामचर्चा में लोक भलाई कार्यां को गति देने का प्रण लेती साध-संगत।

ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा शनिवार को गांव बप्पां के नामचर्चा घर में धूमधाम से आयोजित हुई। (Naamcharcha) नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई, तदुपरांत कविराजों ने ‘किसे गल्लों छड्डदा ना संसार जी, सब जीवों से प्रेम करो, तूं सिर नूं झूका इक पासे’ सहित अनेक सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया।

यह भी पढ़ें:– हनीप्रीत इन्सां ने इस खिलाड़ी को दी बधाई

इस अवसर पर प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बीती 29 अप्रैल को पावन भंडारे पर बढ़-चढ़कर पहुंचने एवं सेवा करने पर समस्त साध-संगत का आभार जताया। (Naamcharcha) उन्होंने साध-संगत से कहा कि पूज्य गुरु जी ने जो पावन भंडारे पर चिट्ठी भेजी है उसमें फरमाए गए हर एक वचन को मानते हुए लोक भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति देनी है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने भंडारे पर जो ‘उत्तम संस्कारस नामक नया कार्य शुरू किया है उसके तहत अपने बच्चों को मानवता भलाई कार्यांे के लिए प्रेरित करें। जिस पर साध-संगत ने एक स्वर में नारा लगाकर व हाथ उठाकर हामी भरी।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। (Naamcharcha) ऐसे में पूज्य गुरु जी के वचनानुसार साध-संगत ने पशु-पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध अवश्य करना है। खेतों के लौटते समय कुछ समय के लिए अपना बोरवेल चलाकर आएं ताकि बेजुबान पशु-पक्षी उसमें से पानी पी सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here