पिछले एक हफ्ते दौरान घट चुकी हैं कई चोरी की घटनाएं, लोगों में दहशत का माहौल

Sangrur News
लाखों का सामान चोरी कर के चोर फरार हो गए

संगरूर में चोरों का राज, ताले लगे घरों को बना रहे निशाना

  • रिटा. बैंक मैनेजर के घर से 22 तोले सोना, चांदी के बर्तन, 50 हजार रुपये की नकदी, 2 एलईडी टीवी चोरी

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) संगरूर में इन दिनों चोरों ने लोगों की उड़ा रखी है। पिछले एक हफ्ते दौरान चोरों ने सरेआम घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को (Sangrur News) अंजाम दिया है व लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोर उन घरों को ज्यादातर निशाना बना रहे हैं, जिन घरों के बाहर ताले लगे हुए हैं। संगरूर में इस तरह की कई चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:– शहर का सर्वांगीण विकास कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य: पूनम यादव

पहला मामला बीती रात चोरों ने संगरूर की घनी आबादी वाले क्षेत्र टैलीफोन एक्सचैंज के नजदीक एक मौहल्ले में लाखों रूपये की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर के मालिक कौशल शर्मा जो रिटा. जिला स्पोर्ट्स अधिकारी हैं, ने बताया कि वह कुछ दिनों से घर से बाहर थे व उन्होंने घर आकर देखा तो घर के कमरों के लॉक टूटे हुए थे व चोरों ने घर के अन्दर लाखों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया हुआ था। उन्होंने बताया कि बेशक पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है लेकिन अभी तक चोरों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं दूसरी घटना कुछ दिन पहले संगरूर की ही (Sangrur News) घनी आबादी वाले क्षेत्र इंदिरा कॉलोनी में घटी है, जहां विनोद कुमार सक्सैना नामक व्यक्ति जो रिटा. बैंक मैनेजर हैं, के घर से चोर 22 तोले सोना, चांदी के बर्तन, 50 हजार रुपये की नकदी, 2 एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। उन्होंने पुलिस को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 29 अप्रैल को वह अपनी किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे व घर को ताला लगा था, जब उन्होंने वापिस आकर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे व चोरों ने कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

विनोद कुमार ने पत्रकारों से बात करते कहा कि वह कई दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनको कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही। (Sangrur News)  उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी भर की कमाई का बड़ा हिस्सा चोर आसानी से ले गए। उन्होंने बताया कि हैरानी की बात यह है कि उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर विधायक नरेन्द्र कौर भराज का आवास है। चोरों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वह निडरता से किसी के भी घर में घुस जाते हैं व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

जब इस संबंधी थाना सिटी संगरूर के प्रमुख से बात करने की कोशिश (Sangrur News) की तो फोन उठाने वाले कर्मचारी ने कहा कि साहब आज बाहर हैं व वह वापिस आकर ही इस संबंधी कुछ बता सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही इन घटनाओं के कारण परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले इन चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी किया सामान वापिस दिलाए।