एचपीएल सीजन-2 शुरू, 10 टीमों के 120 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
HPL Season 2: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग सीजन-2 (Hanumangarh Premier League Season 2) नाइट टूर्नामेंट का आगाज बुधवार रात्रि को सूरतगढ़ फोरलेन स्थित गांव मक्कासर के पास जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बाजिया, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल सहारण, उद्योगपति कपिल गोयल तथा पवन राठी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत परंपरागत रूप से अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। इसके बाद अतिथियों ने उद्घाटन गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। Hanumangarh News
इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ. सुरेश बाजिया ने कहा कि खेल जीवन को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाते हैं। रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से मुक्त होने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। हमें खेलों को केवल मनोरंजन नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। आयोजन समिति सदस्य व कोच जगतपाल सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट सात अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक उम्र के वे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या और नौकरी में रहते हुए भी खेल के प्रति जुनून रखते हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें और 120 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का होगा
प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का होगा। विजेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव से दूर कर खेलों से जोड़ना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराएगी बल्कि खिलाड़ियों में भाईचारा और टीम भावना को भी मजबूत करेगी। आयोजन को सफल बनाने में सुनील सुथार, खुशनीत सिंह सहित अन्य युवा सहयोग कर रहे हैं। स्टेडियम में आयोजित पहले दिन के मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।