साध-संगत ने मनाया ‘पावन महापरोपकार माह’

ब्लॉक मलोटकी नामचर्चा गांव जंडवाला चड़त सिंह में धूमधाम से आयोजित

  •  जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
  • अगली नामचर्चा गांव झौरड़ में 19 अक्तूबर को

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र महा परोपहार महीने (गुरुगद्दी) को समर्पित ब्लॉक मलोट की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव जंडवाला चढ़त सिंह में धूमधाम से सम्पन्न हुई जिसमें भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश श्रवण किया। इस अवसर पर गांव जंडवाला की सरपंच सुखविंदर कौर, व्यापार मंडल मलोट के प्रधान व नंबरदार मेजर सिंह ढिल्लों व पंचायत मैंबर जगसीर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। नाम-चर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की।

यह भी पढ़ें:– यहां भी तू वहां भी तू जिधर भी देखूं बस तू ही तू…

इसके बाद विभिन्न कविराज भाईयों ने खुशी प्रथाए शब्दवाणी सुनाई व अंत में डेरा सच्चा सौदा के ग्रंथ से संत-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने समूह साध-संगत को पूज्य गुरु जी के पवित्र महा परोपकार माह (गुरुगद्दी) की बधाई दी व डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपील की।इस अवसर पर गांव जंडवाला चढ़त सिंह की साध-संगत द्वारा तीन जरुरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर नामचर्चा में अधिक साध-संगत लेकर आने वालों गांव कुराईवाला, जोन 6 व जोन 3 को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, 15 मैंबर सतपाल इन्सां (जिम्मेवार), प्रदीप इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, शंभु इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, हरपाल इन्सां (रिंकू), जसविंदर सिंह (जस्सा) इन्सां, कमल इन्सां, सुजान बहनें अमरजीत कौर इन्सां, नगमा इन्सां, कोमल इन्सां, सरोज इन्सां, परमजीत इन्सां, जिम्मेवार बहनें रीटा गाबा इन्सां, प्रवीण इन्सां, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार अतुल इन्सां के अलावा सेवादार व जिम्मेवार उपस्थित रहे। ब्लॉक मलोट के गांवों की अगली नामचर्चा गांव झोरड़ में 19 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।