बिना बजट व स्टाफ के सफाई व्यवस्था हुई ठप

नगर पालिका को बजट आवंटन के साथ स्टाफ नियुक्ति की मांग

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी नगर पालिका को बजट आवंटन एवं स्टाफ नियुक्ति की मांग को लेकर टिब्बी के वाशिंदों ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर नथमल डिडेल को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल आप के निवर्तमान जिला कॉर्डिनेटर सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में बजट घोषणा के बाद टिब्बी को विधिवत रूप से नगर पालिका बनाने के लिए अधिसूचना को जारी किए हुए लगभग 6 माह बीत गए हैं परन्तु बावजूद टिब्बी नगर पालिका को विधिवत रूप से संचालित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य स्टाफ की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है। नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ नगर पालिका संचालन के लिए बजट का आवंटन भी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में बनेगा वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क

इससे नगर पालिका घोषित होने के अलावा नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में आने वाले किसी भी प्रकार के कार्य को किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। गुरबक्श सिंह चट्ठा ने बताया कि टिब्बी नगर पालिका गठन के साथ ही ग्राम पंचायत के कार्यालय में नगर पालिका का कार्यालय शुरू किया गया है और ग्राम पंचायत सरपंच को अध्यक्ष मनोनित कर दिया गया है परन्तु ग्राम पंचायत से जुड़े हुए वार्ड पंच अभी तक नगर पालिका से संबंधित किसी भी विधिवत बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं क्योंकि नगर पालिका बोर्ड की कोई भी औपचारिक बैठक आज तक नहीं हुई है। इससे नगर पालिका की ओर से भविष्य के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजना एवं बजट मांग निर्धारण बाबत किसी प्रकार की चर्चा के बारे में वार्ड पंचों को जानकारी नहीं है। चट्ठा ने बताया कि केवल मात्र मनोनित अध्यक्ष को ही कुछ चीजों की जानकारी है। इससे नगर पालिका के बनने या नहीं बनने से होने वाले लाभ-हानि के बारे में आम आदमी को कोई राहत मिलती हुई प्रतीत नहीं हो रही है। गांव की गलियों में कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ है।

सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़कें टूटी-फूटी हुई हैं। रात्रि के समय चारों ओर अंधेरा पसरा रहता है। ग्राम पंचायत को पूर्व में जो बजट आवंटित था उससे भी कोई कार्य करवाया जाना सम्भव नहीं है। इससे लोगों को राहत देने की बजाए पीड़ा बढ़ गई है। नगर पालिका क्षेत्र के बेरोजगार युवा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं परन्तु बिना बजट और दिशा-निर्देशों के इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। वार्ड पंचों को टिब्बी नगर पालिका की बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों के बारे में जानने का अवसर न मिलने से वे भी हताश हैं। ऐसे में टिब्बी नगर पालिका को बजट आवंटन के साथ स्टाफ नियुक्ति आवश्यक है। इस मौके पर गोपालराम, सतपाल, संदीप, लीलाधर, हरिराम, सुनीता, विजय, सोनू, सोना देवी आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।