Mamata Banerjee Statement: कोलकाता। महाराष्ट्र के बारामती में घटित विमान दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए कहा कि देश में जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। Ajit Pawar News
पत्रकारों से वार्ता के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हाल के समय में लगातार हुई दुर्घटनाओं ने व्यवस्था की विश्वसनीयता को चुनौती दी है। उन्होंने संकेत दिया कि अजित पवार के राजनीतिक रुख को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएँ चल रही थीं और ऐसे समय में यह हादसा होना अनेक शंकाओं को जन्म देता है। उनके अनुसार, सार्वजनिक जीवन से जुड़े व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि केवल स्वतंत्र और पारदर्शी पड़ताल से ही सत्य सामने आ सकेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अन्य जांच एजेंसियों पर विश्वास नहीं है और पूरे प्रकरण की उच्चतम स्तर पर निगरानी आवश्यक है।
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि देश में अनेक नेता समयाभाव के कारण विमान या हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं, ऐसे में हवाई सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत सुदृढ़ बनाया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिक उड्डयन नियामक तंत्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि यह समाचार उन्हें गहरे आघात में डालने वाला है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार, समर्थकों और महाराष्ट्र के नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा इसे राष्ट्रीय स्तर की बड़ी क्षति बताया। Ajit Pawar News















