नशे की गोलियों सहित युवक गिरफ्तार

Abohar News
नशा तस्कर काबू, 170 नशीली गोलियां बरामद

जाखल के एक मेडिकल संचालक सहित एक अन्य का नाम हुआ उजागर

  • मेडिकल संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। हरियाणा-पंजाब की सीमा पर (Jakhal News) सटा जाखल इन दिनों पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुका है। बता दे कि हरियाणा-पंजाब की सीमा होने के कारण यहां नशे का व्यापार इन दिनों खूब फल फूल रहा है। बता दे कि पिछले दिनों जाखल के साथ लगती पंजाब के मूनक थाना में पंजाब पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नशे की 1080 गोलियों के साथ एक युवक को धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें:– भरपूर डिस्काउंट, कैश करते रहें काउंट, जानें पूरी डिटेल्स

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विक्की कुमार निवासी सलेमगढ़ पंजाब जिला संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुनक थाना के अंतर्गत मामला दर्ज कार्रवाइ्र शरू कर दी। पकड़े गए आरोपी से कुल 1080 नशीली गोलियां बरामद हुई है जिस आधार पर पुलिस ने नशे के प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से 320 नशीली गोलिया ट्रमाडोल व 760 नशीली गोलिया अल्प्रेक्स की बरामद हुई है। उक्त आरोपी ने इस मामले में दो अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए है।

रिमांड के दौरान कबूले नाम

बता दे की पकड़े गए आरोपी की खिलाफ मूनक पुलिस द्वारा 18 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 19 अप्रैल आरोपी को माननीय न्यायालय मुनक में पेश कर (Jakhal News) आरोपी का तीन दिन का रिमांड हासिल किया, जिसके बाद आरोपी ने दो व्यक्तियों के नाम कबूले है जिसमें जाखल के बस स्टैंड के पास शिव शक्ति मेडिकल हाल के संचालक प्रवीण गर्ग उर्फ मोनू व दूसरा सुखवीर शर्मा निवासी सलेमगढ़ नामक युवक का नाम उजागर हुआ है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया की उक्त आरोपी अल्प्रेक्स की गोलिया जाखल के प्रवीन कुमार उर्फ मोनू से लेकर आता था व ट्रमाडोल की गोलिया सलेमगढ़ निवासी सुखवीर शर्मा से लेकर (Jakhal News) आता था। उन्होंने बताया कि पुलिस इसे लेकर आगे की कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। ताकि यह पता लाया जा सके कि यह आरोपी नशे की गोलियां अक्सर कहा से लेकर आते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here