Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में थार गाड़ी से व्यक्ति की मौत, एसीपी के नाम पर है रजिस्टर्ड

Faridabad News
Faridabad News: जानकारी देती डीसीपी सेंट्रल उषा कुंडू व कब्जे में ली गई थार गाड़ी

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad Road Accident: जिले में तैनात एसीपी राजेश लोहान की थार जीप ने एक शख्स को कुचल कर मार डाला। हालांकि उस वक्त गाड़ी में एसीपी मौजूद नहीं थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और चार आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा भी किया है। इस मामले में मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि थार को उस समय एसीपी का बेटा चला रहा था। Faridabad News

मृतक मनोज के परिजनों का कहना है कि मनोज और उसके दोस्त वृन्दावन से बीते 21/22 सितंबर की देर रात लौटे थे। रात डेढ़ बजे मनोज के दो दोस्त खाना लेने के लिए सेक्टर 12 एरिया में गए थे। तभी उसकी थार चालक और उसमें बैठे लोगों से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद मनोज के दोस्त ने मनोज और अन्य दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दी जिसके दोस्त घटना स्थल अपनी स्कॉर्पियो में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को थार के सामने लगा दिया । अपने सामने स्कॉर्पियो लगी देख थार चालक घबरा गया और जैसे थार से मनोज और उसके दोस्त उतरे की तभी थार चालक ने थार की रेस बढ़ा दी और सीधे सामने खड़े मनोज को टक्कर मार दी, जिससे मनोज गिर गया और फिर उसे थार से कुचल कर भाग गए। जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आई। मनोज को काफी गंभीर चोट थी जिसके चलते मनोज को उसके दोस्तों फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी वहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।

जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया गया। जहां पर परिजन आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने पर परिजन अड़ गए। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया लेकिन देर शाम होते-होते मृतक के परिजनों को पता चला कि थार किसी हरियाणा पुलिस के एसीपी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके चलते पोस्टमार्टम होने के बाद भी मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में ही डटे रहे। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल उषा कुंडू ने प्रेस वार्ता कर इसके बारे जानकारी देते हुए खुलासा किया कि घटना के मामले में थार चालक सहित थार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और थार को भी कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कारवाही अमल में लाई जा रही है। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– पंजाब सरकार का ‘मिशन चढ़दी कला’ बना सामाजिक ज़िम्मेदारी का नया प्रतीक: उद्योगपति से खिलाड़ी तक सबने दिया योगदान