Jalandhar: होली में रंग लगाने पर व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bangalore
Bangalore कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के बाद दो और हत्याएं

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जालंधर में होली के दिन रंग लगाने पर दो लोगों के बीच झगड़ा होने पर आरोपी ने बीचबचाव करने वाले व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि होली के अवसर पर बुधवार को जालंधर के ट्रांस्पोर्ट नगर में रेत बजरी का कारोबार करने वाले घनैया यादव पर अन्य कारोबारी राजू लंगड़ा ने रंग डाल दिया। जिसके बाद दोनों में मामूली बहस भी हुई। उन्होंने बताया कि इसका बदला लेने के लिए राजू ने अपने दोस्तों सूरज और आकाश को बुला कर घनैया के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। घनैया को बचाने के लिए उसका भतीजा मनोज यादव आया तो हमलावरों ने उस पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here