सातरोड में मैनेजर पर पिस्तौल तानकर लूट

Hisar News
सीसीटीवी फुटेज

यूको बैंक में हुई लूट की वारदात बैंक कर्मी सहमे | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में वर्तमान समय में अपराधी कितने बेखौफ होकर घूम रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सातरोड (Satrod) के यूको बैंक में दोपहर करीब एक बजे दो लुटेरों ने यूको बैंक के मैनेजर की गर्दन पर पिस्तौल तान कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की बड़ी घटना होने से बच गई। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई थी कि लुटेरों ने बैंक से 6 लाख की राशि लूटी है। लेकिन हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूको बैंक सातरोड से 49 हजार की राशि लूटी गई है। Hisar News

बैंक में लूटपाट की घटना की सूचना मिलने के बाद हिसार सदर थाना प्रभारी संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व जरूरी साक्ष्य खंगाले। दूसरी तरफ लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हिसार जिले के चारों और नाकेबंदी भी की। लेकिन लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। बुलेट पर सवार होकर आए दो युवकों ने फिल्मी अंदाज में यूको बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों को इतना भी पता था कि यही ऐसा बैंक है, जिसमें सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पहले एक नकाबपोश युवक ने अंदर आ कर रेकी की थी। Hisar News

जब उसने बाहर जाकर दूसरे युवक को बताया तो एक-एक कर दोनों युवक अंदर घुसे। एक युवक ने अपने मुंह पर सफेद साफा बांधा हुआ था तो दूसरा युवक हेलमेट पहने हुए था। इस पूरी घटना को दोनों लुटेरों ने 1:15 मिनट के दरमियान अंजाम दिया एक लुटेरे ने बैंक मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल तान कर रखी तो दूसरे ने मैमेजर के पास जाकर कैश लूटने का काम किया। अपनी घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– डी डी ओ ने किया तीन गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here