Honesty: मनीष इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाया

Honesty
Kharian News: ईमानदारी: मनीष इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाया

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मानवता भलाई का संदेश दिया

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Kharian News: गांव ढुडियांवाली निवासी डेरा सच्चा सौदा की एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मनीष इन्सां ने सड़क पर मिला एक गुमशुदा मोबाइल फोन उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मनीष इन्सां ने बताया कि मोबाइल फोन गांव गिंदड़ा निवासी बृजेश कुमार का है, जो गांव बणी में एल्यूमिनियम का कार्य करता है। बृजेश कुमार जब काम पर जा रहा था, उसी दौरान गांव ढुडियांवाली में सड़क पर उसका मोबाइल गिर गया। Honesty

बाद में मनीष इन्सां को यह मोबाइल दुकान जाते समय सड़क पर पड़ा मिला। जैसे ही मोबाइल पर कॉल आई, मनीष इन्सां ने मोबाइल के बारे में जानकारी देते हुए उसे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र सादेवाला से ले जाने को कहा। इसके बाद मोबाइल मालिक बृजेश कुमार सादेवाला पहुंचा, जहां उसे उसका मोबाइल सुरक्षित अवस्था में सौंप दिया गया। मोबाइल मिलने पर बृजेश कुमार ने मनीष इन्सां का आभार जताते हुए पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मनीष इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां, मोबाइल मालिक बृजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। Honesty

यह भी पढ़ें:– गृह मंत्रालय के सामने धरना दे रहे आठ तृणमूल कांग्रेस सांसद हिरासत में