सरकारी खरीद प्रबंधों का किया निरीक्षण

Patiala News
Nabha News: नाभा मंडी में बासमती धान की निजी खरीद दौरान जानकारी लेते हलका विधायक देव मान व प्रधान करमजीत सिंह भोली। तस्वीर: शर्मा

मान सरकार ने आढ़तियों व रायस मिलरों की समस्याओं को किया हल: देवमान

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: एशिया की क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरे नंबर की सबसे बड़ी नाभा मंडी में हलका विधायक गुरदेव सिंह देवमान ने धान की सरकारी खरीद के प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाभा मंडी में किसानों, आढ़तियों व मजदूरों से बात करते आगामी धान के सीजन संबंधी पेश आ रही मुश्किलों संबंधी जानकारी हासिल की। बासमती धान की निजी व्यापारियों द्वारा की जा रही खरीद दौरान उपस्थित रहकर हलका विधायक ने निजी व्यापारी द्वारा लगाए जा रहे मूल्य व किसानों की संतुष्टि की जानकारी हासिल करते कहा कि पंजाब की मान सरकार ने आगामी धान के सीजन को सही तरीके से चलाने के लिए किए गए प्रशासनिक प्रबंधों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि सीएम मान ने अस्पताल से छुट्टी लेते ही सबसे पहले पंजाब की मंडियों में धान की आमद व सरकारी खरीद संबंधी संबंधित विभागों से अहम मीटिंग कीती। Patiala News

विधायक ने आप व्यापार विंग के प्रधान रमन जिन्दल के उपस्थिति में बताया कि सीएम ने आगामी धान के सीजन के लिए राईस मिलरों सहित आढ़तियों की समस्याओं का पंजाब स्तर पर हल तुरंत किया है। जबकि बाकी रहती मांगों संबंधी केन्द्र ने फैसला लेना है। वहीं आढ़ती एसोसिएशन नाभा प्रधान कर्मजीत सिंह ने बताया कि हलका विधायक द्वारा दी गई सूचना अनुसार पंजाब सरकार ने आढ़तियों व राईस मिलरों की समस्याओं का हल कर दिया है। उन्होंने बताया कि हलका नाभा की नई अनाज मंडी में बासमती धान का चौथा मूल्य किसानोंं को मिल रहा है, जिस कारण किसानों के साथ आढ़तियों व मजदूरों के चेहरों पर रौनक है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार तैयार, सीएम मान ने अधिकारियों को दिए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here