किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार तैयार, सीएम मान ने अधिकारियों को दिए आदेश

Chandigarh News
Chandigarh News: किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार तैयार, सीएम मान ने अधिकारियों को दिए आदेश

सीएम ने आगामी रणनीति तैयार करने के लिए अधिकारियों से की मीटिंग

  • पराली जलाने की समस्या को रोकने के लिए टिकाऊ मुहिम चलाने की वकालत | Chandigarh News
  • डिप्टी कमिशनरों को अपने जिलों में जोर-शोर से मुहिम शुरू करने के निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब में पराली जलाने के मामलों को और घटाने के लिए पराली के प्रबंधन संबंधी किसानों को जागरूक करने वास्ते टिकाऊ मुहिम चलाने की वकालत की है। फसलों के अवशेष के निपटारे संबंधी तैयारियों संबंधी मीटिंग की अध्यक्षता करते सीएम मान ने कहा कि किसानों को प्रचार मुहिम से पराली जलाने के बुरे प्रभावोंं प्रति जरूर जागरुक किया जाए। उनको पराली के प्रबंधन के लिए मशीनों पर मिलती सब्सिडी के बारे में पता हो। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि किसानों को यह भी बताया जाए कि कस्टम हायरिंग सैंटरों द्वारा वह पराली के प्रबंधन पर आते खर्च घटा सकते हैैं। सीएम ने पंचायतों व अन्य सांझी जगहों पर कस्टम हायरिंग सैंटर (सीएचसी) स्थापित करने के लिए भी कहा।सीएम ने डिप्टी कमिशनरों को निर्देश दिए कि पराली जलाने के बुरे प्रभावों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए जोर-शोर से मुहिम शुरु की जाए। उन्होंने कहा कि इससे पराली जलाने के विरुद्ध युद्ध को लोक लहर में बदलने में मदद मिलेगी। Chandigarh News

14 हजार मशीनें व जिलों में कस्टम हायरिंग सैंटरों को 1100 मशीनें देने का लक्ष्य निर्धारित

मान ने कहा कि कृषि व किसान भलाई विभाग ने फसली अवशेष प्रबंधन मुहिम 2024-25 के तहत पोर्टल द्वारा सब्सिडी लेने के इच्छुक किसानों से अर्जियां मांगी हैं। सीएम ने कहा कि 20 जून 2024 तक मशीनरी के लिए 63,904 अर्जियां प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि जिलों की मांग व इस पोर्टल को 13 सितम्बर से 19 सितम्बर 2024 तक फिर खोला गया था और इस पर 19 सितम्बर तक कुल्ल 1.07 लाख अर्जियां प्राप्त हुई हैं। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को 14 हजार मशीनें व जिलों में कस्टम हायरिंग सैंटरों को 1100 मशीनें देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

फसलों के अवशेषों को आग लगाने की घटनाओं में आई कमी: मान

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मशीनों का इस्तेमाल व बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम से फसली अवशेष को आग लगाने की घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि 2021-22 में फसली अवशेष को आग लगाने की 76,929 घटनाओं के मुकाबले 2022-23 इन घटनाओं (71,159) में 30 फीसद की कमी आई है व 2022-23 में आग लगाने की 71,159 घटनाओं के मुकाबले 2023-24 में 26 फीसद कमी से यह घटनाएं 49,922 रह गई। सीएम मान ने कहा कि 2020-21 के मुकाबले 2023-24 में फसली अवशेष को आग लगाने की घटनाओं में कुल 52 फीसदी कमी आई है।

राज्य सरकार ने लांच की ‘उन्नत किसान’ मोबाईल एप्लीकेशन

सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘उन्नत किसान’ मोबाईल एप्लीकेशन भी लांच की गई है, जिसकी मदद से धान की कटाई सीजन-2024 से पहले किसान फसलों के अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनें आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस एप से छोटे किसानों के लिए यह मशीनें पहुंच में होंगी। उन्होंने कहा कि ऐप पर किसानों के लिए 1.30 लाख से अधिक सीआरएम मशीनों को मैप किया गया है।

मान ने कहा कि इस मोबाईल एप्लीकेशन से किसान अपने आसपास उपलब्ध कसटम हायरिंग सैंटरों से आसानी से मशीन बुक कर सकते हैं व अधिक सुविधा के लिए ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी-कलस्टर हैड्ड किसानों को उनकी पसन्दीदा मशीन पहले ही निर्धारित कर देंगे ताकि किसान आसानी से मशीन बुक कर सकें। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Fraud: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार, तीन दिन का रिमांड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here