फैक्ट्री में बंधक बनाकर डकैती करने वाला इनामी बदमाश काबू

Kaithal News
Kaithal News: स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मामले में 9 आरोपी पहले ही किए जा चुके काबू | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: फैक्ट्री में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी अमित कुमार की शिकायत अनुसार उसने गाँव माजरी मे शिव कैलाश ग्रीन एनेर्जी के नाम से फैक्ट्री लगा रखी है। 19/20 जनवरी की रात करीब 3 बजे पर उसके पास फैक्ट्री से फोन आया कि फैक्ट्री में चोरी हो गई है। इस सूचना पर वह फैक्ट्री में आया वहां पर उसने देखा कि वर्कर काफी घबराए हुए थे। Kaithal News

वर्कर नवीन कुमार निवासी कैलरम ने बताया कि वह फैक्ट्री मे सोए हुए थे तो सुबह करीब 2 बजे चार लड़के कमरे के अंदर आए। उन लोगो ने अपना–अपना मुह ढका हुआ था और हाथ मे लाठी, इंटे ली हुई थी। उन लोगों ने उसको चोट का भय दिखाकर मारपीट करके उसके हाथ पैर बांधकर कहा कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद उससे पूछा कि फैक्ट्री में कौन-कौन है व कितना कैश है। नवीन ने बताया कि कैश तो मालिक अपने साथ ले जाता है और अन्य वर्कर दूसरे कमरे में सो रहे है। उसके बाद उन लोगों ने दूसरे कमरे में सो रहे रोशन कुमार व भोला को भी बांध दिया। उक्त सभी लड़के फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर का सामान व कैमरे की डीवीआर चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया।

4 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी | Kaithal News

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच करते हुए टीम द्वारा आरोपी मांडवी खनौरी जिला संगरूर पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ सिंद्र को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त गिरोह के पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सिंद्र भी उक्त गिरोह में शामिल था, जो अभी तक फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय से आरोपी का 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:– नशा तस्करी में दोषी को पांच वर्ष का कठोर कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here