रादौर में नशा तस्करों पर मनोहर लाल का चला Bulldozer

bulldozer

सचकहूँ/लाजपतराय
रादौर। नशा तस्करों पर प्रदेश सरकार ने bulldozer की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत रादौर के छोटाबांस में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए दो नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर (जेसीबी मशीन)चलाया गया। हालांकि नशा तस्करी के पांच आरोपियों को नोटिस दिए गए थे। लेकिन पहले दिन दो पर कार्रवाई हुई। एक मकान को तो पूरी तरह से ढहा दिया गया जबकि अन्य मकानों को पूरी तरह से नहीं ढहाया जा सका। जिसे प्रशासन जल्द से जल्द ढहाने का दावा कर रहा है। बुधवार को जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम यहां बुलडोजर लेकर पहुंची तो वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। नशा तस्करों के घरों की महिलाएं कार्रवाई का विरोध करने के लिए आगे आ गई। जिनकी पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों की दुहाई देते हुए बच्चों को गोद में लेकर बुलडोजर के आगे खड़ी हो गई। लेकिन थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें एक और कर दिया। जिसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। कार्रवाई के लिए तहसीलदार सुरेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। जबकि नायब तहसीलदार अनिल कुमार, नपा सचिव हरिओम कांबोज भी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:- सागर धनखड़ हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश

नोटिस के बाद आरोपी नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर की कार्यवाही

पुलिस प्रशासन की ओर से छोटाबांस के पांच ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया था जिन पर नशा तस्करी के आरोप है और इन लोगों ने नपा की भूमि पर अवैध कब्जा कर दो से तीन मंजिला मकान बनाए है। जानकारी के अनुसार छोटा बांस के राजेश, सुखबीर, शुभम, आकाश के अलावा एक ही परिवार के अजय, अनिल व शिवम को हरियाणा नगरपालिका अधिनियम 1973 की धारा 181 के तहत नोटिस दिए गए थे। जिन्हें 7 दिनों तक नपा की भूमि पर किए गए अवैध कब्जो को खाली करने का निर्देश था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। छोटा बांस में शाम के समय स्मैक की लत के आदी लोग पहुंचते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों पहले नशा मुक्ति मुहिम की बैठक में छोटा बांस का मामला उठा था। जिस पर पुलिस ने यहां पर चौकी भी स्थापित की थी।

नशा तस्करी कर जुटाई धन राशी से अवैध कब्जे पर बनाए मकान: डीएसपी | bulldozer

डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि नशा तस्करी व एनडीपीएस एक्ट में शामिल 5 लोगों को नगरपालिका के माध्यम से नोटिस दिए गए थे। जिन्होंने नशे के कारोबार से धनराशि जुटा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर मकान खड़े किए थे। इन लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज है। आज प्रशासन की ओर से इनकी अवैध जमीन पर बनी प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है। कुछ दिन बाद दोबारा कार्रवाई होगी। जिसमें इन मकानों को पूरी तरह से ढहाया जाएगा। वहीं कुछ और लोगों को नोटिस दिए गए है उन पर भी कार्रवाई होगी। नशा तस्करी की वजह से ही अपराधिक वारदातें बढ़ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here