चीमा द्वारा पेश बजट महिलाओं को दी गारंटी को पूरा करने में असफल: कालिया

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत पंजाब के वार्षिक् बजट पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा है कि यह बजट केजरीवाल द्वारा महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह की गारंटी को पूरा करने में नाकाम रहा है। कालिया ने कहा कि भगवंत सरकार ने अपने सुप्रीमो अरविंदर केजरीवाल के वादे को झुठलाया है, बाकी वादों की तो बात ही छोड़ो, आम आदमी के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होने इसे एक निराशाजनक बजट करार दिया।

यह भी पढ़ें:– युवक की सप्लीमेंट खाने से हुई संदिग्ध मौत

गिद्दड़बाहा में दो नयी तेल मिल स्थापित की जाएंगी: चीमा

चीमा ने कहा कि उपज के भंडारण हेतु 13 स्थानों पर नये गोदामों बनाए जाएंगे, जिनमें से छह गोदाम इस माह बन कर तैयार होंगे और शेष सात ऐसे गोदामों के लिये 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं। मार्कफैड खन्ना में कच्चा पाम तेल प्रसंस्करण हेतु 110 टन प्रतिदिन क्षमता की रिफाइनरी और 100 टन प्रतिदिन क्षमता का वनस्पति प्लांट स्थापित कर रही है। वर्ष 2023-24 में सरसों की फसल के प्रसंस्करण हेतु बुढलाडा और गिद्दड़बाहा में दो नयी तेल मिल स्थापित की जाएंगी। सरकार की मत्स्य पालन क्षेत्रफल बढ़ाने और झींगा पालन के मौजूदा 1212 एकड़ क्षेत्र को अगले पांच वर्षों में 5000 एकड़ तक बढ़ाने की योजना है। ऐसे उत्पादों के संरक्षण हेतु 30 टन क्षमता का एक आईस-प्लांट स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।

एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि सरकार का वन क्षेत्र बढ़ाने के लिये वर्ष 2023-24 के दौरान एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। बजट में स्कूली और उच्च शिक्षा के लिए 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,072 करोड़ रुपए, सरकारी स्कूलों के रख रखाव हेतु 99 करोड़ रुपए, स्कूल आॅफ एमिनेंस के तहत 117 स्कूलों को अपग्रेड करने हेतु 200 करोड़ रुपए, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप और अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के वजीफे हेतु क्रमश: 18 करोड़ और 60 करोड़ रुपए, सरकारी स्कूलों में रूफ-टाप सोलर पैनल स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपए, सरकारी स्कूलों में चारदीवारी समेत बुनियादी ढांचे के उन्नयन हेतु 324 करोड़ रुपए, 16.35 लाख विद्यार्थियों को मिड-डे-मील हेतु 456 करोड़ रुपए, समग्र

शिक्षा अभ्यान 1425 करोड़ रुपए, मुफ़्त किताबें, स्कूलों के बुनियादी ढांचे, मरम्मत एवं रख रखाव हेतु 90 करोड़ रुपए, विद्यार्थियों को वर्दियों के लिए 25 करोड़ रुपए, 11 नये कालेजों के निर्माण एवं बुनियादी ढांचा विकास हेतु 68 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा 116 करोड़ रुपए, तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में सुविधाओं हेतु 615 करोड़ रुपए, पटियाला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिये 53 करोड़ रुपए, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान 1015 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 100-100 एमबीबीएस सीटें वाले दो नये मिडिकल कालेज कपूरथला और होशियारपुर में क्रमश: 422 और 412 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्थापित किये जा रहे हैं।

सरकार ने अब तक 504 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत के साथ सरकारी मिडिकल कॉलेज, अमृतसर और राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाएंगे। गाँव ठीकरीवाल, जिला बरनाला में एक नया नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रस्ताव है। सरकार ने अब तक 504 आम आदमी क्लीनिक स्थापित कर दिये हैं। अन्य 142 क्लीनिक तैयारी अधीन हैं। सरकार अस्पतालों को आधुनिक जांच मशीनों और यंत्रों से लैस कर रही है। उन्होंने कहा कि गत 11 महीनों में राज्य को लगभग 41,043 करोड़ रुपए के 2295 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लगभग 2.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

सरकार का सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों के विकास की गति तेज करने के लिए 20 ग्रामीण औद्योगिक कलस्टर, 15 औद्योगिक पार्क विकसित करने, स्टार्ट-अप और अनुसंधान पर जोर देगी। इसके लिये वित्त वर्ष 2023-24 में 3750 करोड़ रुपए का उपबंध करने का प्रस्ताव है,जो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अपेक्षा 19 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने 2023-24 में औद्योगिक इकाईयों को पूँजी सब्सिडी हेतु 75 करोड़ रुपए और औद्योगिक फोकल प्वाइंट हेतु प्राथमिक राशि के तौर पर 50 करोड़ रुपए आरक्षित किये हैं। राज्य में औद्योगिक इकाईयों को बिजली सब्सिडी मद में 2700 करोड़ रुपए की राशि अदा की गई और 2023-24 में इस मद में 3133 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।