एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई

Asian Marksmanship
Asian Marksmanship एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई

नई दिल्ली। कजाकिस्तान के श्यामकेंट शूटिंग प्लाजा में शनिवार से शुरू होने वाली एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। एशियाई निशानेबाजी परिसंघ द्वारा आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का 16वां संस्करण है। इसमें 28 देशों के 734 निशानेबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह चैंपियनशिप 30 अगस्त चलेगी।

इस चैंपियनशिप में भारत ने सीनियर और जूनियर दोनों स्पधार्ओं में 164 निशानेबाज भेजे हैं। एशियाई प्रतियोगिता के लिए भारतीय सीनियर निशानेबाजी टीम में 35 सदस्य शामिल हैं जोकि 15 स्पधार्ओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल दोनों स्पधार्ओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी। ओलंपियन रायजा ढिल्लों (महिला स्कीट), अंजुम मुद्गिल (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिÞशन), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन), सिफ्ट कौर समरा (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिÞशन), रुद्राक्ष पाटिल (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) और कीनन चेनाई (पुरुष ट्रैप) भी एक्शन में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि भारत 2023 में हुई एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य सहित कुल 19 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा था।