जीडीए की बड़ी योजनाएँ: वर्ष 2025-26 में विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जीडीए की बड़ी योजनाएँ: वर्ष 2025-26 में विकास को मिलेगी नई रफ्तार

आवास, अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण और डिजिटल सेवाओं पर प्राधिकरण का विशेष फोकस

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा कैलेण्डर ईयर 2025-26 के अंतर्गत शहर के समग्र विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभिनयनता आलोक रंजन और रुद्रेश कुमार शुक्ला कि मौजूदगी में दीं। उन्होंने बताया कि ओराधिकारण क़े जरिए आवासीय योजनाओं से लेकर सड़कों, पुलों, पार्कों, कन्वेंशन सेंटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक, प्राधिकरण ने आने वाले वर्षों के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया है।

हरनन्दीपुरम: नई आवासीय योजना जल्द धरातल होंगी पर

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी हरनन्दीपुरम नई आवासीय योजना को 02 सितंबर 2025 को प्राधिकरण बोर्ड से स्वीकृति मिली थी। यह योजना लगभग 521 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 08 राजस्व ग्रामों की भूमि पर प्रस्तावित है, जिसे किसानों से आपसी सहमति के आधार पर खरीदा जा रहा है।

पहले चरण में 336 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जाना है, जिसमें से अब तक 55 हेक्टेयर भूमि का क्रय हो चुका है, जबकि 115 हेक्टेयर भूमि पर सहमति प्राप्त हो चुकी है। योजना के लिए कंसलटेंट का चयन कर लिया गया है और उनकी इन्सेप्शन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा चुकी है। 30 दिसंबर 2025 को ले-आउट का प्रस्तुतीकरण उपाध्यक्ष के समक्ष किया गया। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि आगामी तीन से चार महीनों में इस योजना को धरातल पर उतारा जाए।

मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में तेजी

वर्ष 2004 में परिकल्पित मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना आज अपने अंतिम चरणों में पहुंच रही है। वर्तमान में इसका क्षेत्रफल 1374 एकड़ है। योजना के अंतर्गत 800 एकड़ भूमि के बदले काश्तकारों को 6 प्रतिशत विकसित भूखंड दिए जाने थे।

इस क्रम में तलपट मानचित्र के अनुसार 762 भूखंडों का आवंटन 27 और 28 सितंबर 2025 को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से किया गया। इसके बाद किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया। प्राधिकरण के अनुसार, लगभग 4000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का निस्तारण आगामी वर्ष में प्रस्तावित है। योजना में विकास कार्य तेजी से चल रहा है और लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

एनएच-58 से कनेक्टिविटी के लिए आरओबी | Ghaziabad News

मधुबन-बापूधाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से जोड़ने के लिए रेलवे के ऊपर लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

अप्रोच रोड और आरई वॉल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है, जबकि मुख्य आरओबी का निर्माण रेलवे कर रहा है। यह पुल मई 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। इसके पूरा होने से मधुबन-बापूधाम, स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, गोविन्दपुरम सहित कई क्षेत्रों को मेरठ रोड से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

बुनकर मार्ट एवं मधुबन कन्वेंशन सेंटर

मधुबन-बापूधाम योजना में लगभग 155 करोड़ रुपये की लागत से बुनकर मार्ट कम एक्सपो सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। भूतल पर शोरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, मीटिंग रूम, ऑडिटोरियम, बुनकर शॉप्स, फूड कोर्ट और ओपन थिएटर की व्यवस्था की गई है। प्रथम तल पर कन्वेंशन हॉल, मनोरंजन क्षेत्र, ऑफिस रूम और एक्सपो सेंटर, जबकि द्वितीय तल पर डबल हाइट एक्सपो हॉल, बुनकर आवास और फूड कोर्ट प्रस्तावित हैं। यह परियोजना अंतिम चरण में है और इसके अनुरक्षण एवं प्रबंधन के लिए ईओआई प्रक्रिया प्रस्तावित है।

शहर में पार्क और सौंदर्यीकरण योजनाएँ

वेस्ट टू वंडर पार्क (संस्कृत दर्शन पार्क): इंदिरापुरम योजना में लगभग 1450 एकड़ क्षेत्रफल में ‘संस्कृत दर्शन पार्क’ विकसित किया जा रहा है, जो शहर के पर्यावरण और पर्यटन को नई पहचान देगा।

रामायण थीम पार्क

कोयल एन्क्लेव योजना में लगभग 22,700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रामायण आधारित थीम पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क वर्ष 2026 में आम जनता के लिए खोला जाएगा। इसमें 15 कलाकृतियां, ऑडियो-विजुअल शो, बच्चों के खेल क्षेत्र और थिएटर जैसी सुविधाएं होंगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बड़ी उपलब्धि

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत जीडीए द्वारा 3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण पूर्ण कर उनका आवंटन किया जा चुका है। इनमें मधुबन-बापूधाम में 856, डासना में 432, प्रताप विहार में 1200, नूरनगर में 480 और ग्राम निवाड़ी (मोदीनगर) में 528 भवन शामिल हैं। मधुबन-बापूधाम योजना में इन भवनों की रजिस्ट्री प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

वैशाली में उत्सव भवन

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में वैशाली क्षेत्र में लगभग 1800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में उत्सव भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को विवाह एवं सामाजिक आयोजनों के लिए किफायती और सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराना है। यह सुविधा ‘फिक्स यूजर फी’ मॉडल पर संचालित होगी।

PAHAL पोर्टल से डिजिटल क्रांति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में PAHAL पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। यह पोर्टल अब डिजिटल सेवाओं में नए आयाम स्थापित कर रहा है।

इसके माध्यम से आवंटियों को संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारियां, भुगतान, लेजर रिपोर्ट, किश्तों का पुनर्निर्धारण जैसी सुविधाएं एक क्लिक में उपलब्ध हो रही हैं। यह पूरी तरह पारदर्शी और सिंगल विंडो डिजिटल सिस्टम है।

नन्दग्राम में 77 आवासीय भूखंडों की नई योजना

नन्दग्राम योजना में 77 आवासीय भूखंडों की योजना तैयार की जा रही है। इसमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 210 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल होंगे, जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना नए वर्ष की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

प्राधिकरण कि अन्य उपलब्धियां और आगामी परियोजनाएं

प्राधिकरण की अन्य प्रमुख उपलब्धियों में तुलसी निकेतन का पुनर्विकास, राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव, कैलाश मानसरोवर भवन का संचालन, जोनल प्लान रोड निर्माण, इंदिरापुरम योजना का नगर निगम को हस्तांतरण, प्राधिकरण को कर्जमुक्त करना, सिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धार, नए कार्यालय भवन का निर्माण, ग्रीनाथन अभियान और वृक्षारोपण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।स्पष्ट है कि वर्ष 2025-26 गाजियाबाद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे पर उतार-चढ़ाव नहीं मिला तो करेंगे कम्पनी का सभी जगह काम बंद: जयकुमार मलिक