हमसे जुड़े

Follow us

15.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    मालिक के नाम में छुपी हैं तमाम बरकतें: पूज्य गुरु जी

    god prayer

    प्रभु के नाम से खत्म हो जाते हैं दुख दर्द (god prayer)

    सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि मालिक के नाम (god prayer) में तमाम खुशियां, बरकतें छुपी हुई हैं तथा सच्ची भावना से जो मालिक का नाम लिया करते हैं, उन्हें अंदर-बाहर से किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती। प्रभु का नाम ऐसी शक्ति है, जो इन्सान के जन्मों-जन्मों के पाप-कर्म काट देती है। जो भी लोग प्रभु का नाम लेते हैं, उनके अंदर की गम, दु:ख, दर्द, चिंता, परेशानियां खत्म होती हैं, आने वाले पहाड़ जैसे भयानक रोग और पाप-कर्म कटकर इन्सान भगवान की दया-मेहर के काबिल बनता चला जाता है।

    • पूज्य गुरू जी फरमाते हैं कि प्रभु के नाम को कभी न छोड़ो, सुमिरन करते रहो।
    • ये घोर कलियुग है, मन-इद्रियां बड़े फैलाव में हैं।
    • मन-इद्रियां जब जीव पर हावी हो जाती हैं तो कोई गुरु, पीर-फकीर अच्छा नहीं लगता।
    • इन्सान बुरे कर्म करता हुआ आगे बढ़ता है और बुरे कर्म करता चला जाता है।

    लोग ठग्गी मारते हैं, बेइमानी करते हैं, दूसरों का हक मारकर खाते हैं, चोरी, निंदा-चुगली करते हैं, इस बुराई के युग में ये सब चलता है और जो लोग इन बुराइयों से जुड़े होते हैं, वो अति दु:खी रहते हैं। इसलिए इन्सान को मेहनत, हक-हलाल की रोजी-रोटी खानी चाहिए और परमात्मा के नाम का जाप करना चाहिए। इससे उस कमाई में बरकत पड़ेगी, थोड़े से पैसे ही बहुत ज्यादा पैसों का काम करेंगे और अंत:करण में एक शांति बनी रहेगी। आप जी फरमाते हैं कि आप अपने देश के लिए, इन्सानियत के लिए, अल्लाह, वाहेगुरु, राम के लिए वफादार बनो। आपकी इन्सानियत आपको बुलंदियों पर ले जाएगी।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।