जयपुर एयरपोर्ट पर मॉकड्रील

  • 15 मिनट तक सकते में रहे यात्री
  • मचा हड़कंप, सीआईएसएफ के जवानों ने बरती सतर्कता
  • अज्ञात संदिग्ध वस्तु को लेकर सतर्क, बम की दी थी सूचना

JaiPur, SachKahoon News:  एयरपोर्ट पर वीरवार को अचानक मुस्तैद हुई पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स से एययरपोर्ट के अंदर का माहौल एकएम से बदल गया। सुरक्षा एंजेंसियों की अचानक जांच ये यात्री सकते में आ गए। यात्रियों के सामना और पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई। जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के चलते सघन जांच की गई। जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना का मामला अंदरूनी मॉर्कड्रील का निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में बम की तलाश के सघन जांच की गई। अंदरूनी मॉकड्रील के तहत अराइवल एरिया में सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने यात्रियों को एक ओर कर जांच की। मॉकड्रील में आपत्तिजनक बैग को तलाश कर सांकेतिक बम को निष्क्रिय किया गया। वहीं बस निरोधक दस्ता सहित डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और बम को एक टॉली से ढूंढ निकाला। जयपुर एयरपोर्ट पर अंदरूनी मॉकड्रिल में यात्री सकते में आ गए। यात्रियों को लेने आए परिजन भी एक बारगी सकपका गए। हालांकि 15 मिनट बाद यात्रियों को मॉकड्रील की जानकारी देने के बाद यात्री और उनके परिजन सामान्य हुए। मार्कड्रील का फ्लाइट के संचालन पर कोई असर नहीं हुआ।

15 मिनट बाद यात्रियों को मॉकड्रील की जानकारी देने के बाद यात्री और उनके परिजन सामान्य हुए।

जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना का मामला अंदरूनी मॉर्कड्रील का निकला। पुलिस मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में बम की तलाश के सघन जांच की गई। अंदरूनी मॉकड्रील के तहत अराइवल एरिया में सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने यात्रियों को एक ओर कर जांच की। मॉकड्रील में आपत्तिजनक बैग को तलाश कर सांकेतिक बम को निष्क्रिय किया।