मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांकों में रही तेजी के कारण बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,28,282 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य तीन का 14,015 करोड़ रुपये घट गया। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताह के दौरान 36,673 करोड़ रुपये बढ़ा। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल का एमकैप 36,579 करोड़ रुपये और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इंफोसिस का 17,490 करोड़ रुपये बढ़ा।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का एमकैप भी 16,299 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 14,608 करोड़ रुपये बढ़ गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में 4,846 करोड़ रुपये और एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1,786 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस को एमकैप के मामले में 8,245 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। सप्ताह के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम का एमकैप 4,522 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 1,248 करोड़ रुपये घटा। बाजार पूंजीकरण के मामले में 20,92,053 करोड़ रुपये के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी हुई है। एचडीएफसी बैंक 15,35,133 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और भारती एयरटेल 12,33,280 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।















