दीपावली को लेकर राजस्थान, हरियाणा के बाजारों में लगी रौनक

Diwali

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज) । दीपों के पर्व Diwali के अवसर पर राजस्थान के श्रीगंगानगर समेत देश के अन्य राज्यों के शहरों के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। धनतेरस के शुरू होते ही बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ व सोने की दुकानों पर स्वणार्भूषण खरीदने के लिए महिलाएं आ रही है। रोशनी के त्योहार दीपावली पर श्रीगंगानगर समेत राजस्थान व हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं। सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में देखते ही बन रही है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। कपड़ा, बर्तन, सरार्फा बाजार से लेकर पटाखों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पटाखा बाजारों में भी खरीददारी का दौर चल रहा है।

दीये काफी आकर्षक डिजाइनों में बने होने के कारण लोगों को पसंद आते हैं

बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को काफी चमक-धमक से सजाया हुआ है। महिलाएं पूजा सामग्री और दीपक खरीदती नजर आ रही हैं। त्योहार होने के कारण चौराहे पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दीया, मूर्ति एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगा ली है। अस्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों को सही ढंग से सजाया है। लोग आकर्षक दीयों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इन दीयों को कई डिजाइनों में बनाया गया है। दीये काफी आकर्षक डिजाइनों में बने होने के कारण लोगों को पसंद आ जाते हैं।

पटना में गेंदे के फूल और कमल के फूल का बड़ा महत्व

राजधानी के इलेक्ट्रिक बाजार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी मार्केट ग्राहकों से गुलजार है। चांदनी मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी एलईडी लाइट खरीदते हुए देखे जा रहे हैं। बाजार में चाइनीज लाइट के साथ-साथ मेड इन इंडिया एलईडी लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इन लाइटों में भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है। मूर्ति, सजावट और पूजा के सामान खरीदने के लिये भी लोग उमड़ पड़े हैं। लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिठाई, फल एवं पूजनसामग्री की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। दीपावली को लेकर राजधानी पटना में फूलों के बाजार में रौनक आ गयी है।दीपावली में घर को साफ करके सजाने की परंपरा है। सजावट की इस प्रक्रिया में फूलों की अहम भूमिका होती है। दीपावली में मां लक्ष्मी के पूजन में विशेष तौर पर गेंदे के फूल और कमल के फूल का बड़ा महत्व है। दीवाली पूजन के लिए सभी घरों और दुकानों में तैयारी चल रही है। शहर के स्टेशन रोड, आर ब्लॉक और बोरिंग रोड समेत तमाम इलाकों में फूल बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही। घरों की सजावट और पूजा के लिए गेंदे के फूलों की ओर लोगों की ज्यादा खरीददारी देखी जा रही है। उसके साथ-साथ कमल, गुलाब, पीले फूल और कई अलग-अलग फूलों की भी मांग बाजारों में देखने को मिल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here