शादी समारोह में आई थी, अज्ञात जने के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
हनुमानगढ़। भादरा थाना क्षेत्र के गांव मालकस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में शामिल होने आई शादीशुदा पुत्री अपने ही पिता के घर से शादी के दौरान प्राप्त हुए शगुन/बान के 2.53 लाख रुपयों के अलावा मां के करीब दस तौला सोने के जेवरात समेटकर भाग गई। इस वारदात को उसने अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर अंजाम दिया। पिता की रिपोर्ट के आधार पर भादरा पुलिस थाना में पुत्री व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार रमेश (44) पुत्र सोहनलाल जोगी निवासी मालकस पीएस भादरा ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और बीकानेर से हरिद्वार के बीच चलने वाली निजी बस में ड्राइवर का कार्य करता है। उसके घर में 22 अक्टूबर को उसके सगे भाई मोहरसिंह के बच्चों सुखवीर व सोमवीर की शादी हुई। शादी में शामिल होने के लिए वह अपनी पुत्री प्रीति पत्नी बजरंग निवासी सारायण तहसील तारानगर जिला चूरू को 7 अक्टूबर को ससुराल से लेकर अपने घर आया था। प्रीति शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद उसके घर पर ही रूकी थी।
25 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे वह बस चलाने के लिए घर से चला गया। घर पर प्रीति के अलावा उसकी पत्नी सिमरन व नाबालिग बेटी दिवांशी थी। सोमवार, 27 अक्टूबर की अल सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी की जब नींद खुली तो प्रीति कमरे में नहीं मिली। घर व घर के बाहर प्रीति की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। करीब आधा घंटा तलाश करने के बाद भी प्रीति घर में नहीं मिली। प्रीति के मोबाइल नम्बर एवं व्हाट्सएप नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो प्रीति का फोन बन्द मिला। इस पर उसकी पत्नी ने घर की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की तो कमरे में रखी अलमारी का गेट खुला मिला। उसकी पत्नी ने जब अलमारी को सम्भाला तो उसमें रखे शादी के दौरान प्राप्त हुए शगुन/बान के 2 लाख 53 हजार रुपए, उसकी पत्नी के करीब 10 तौला सोने के जेवरात नहीं मिले।
अलमारी का लॉकर भी खुला हुआ मिला। उसकी पत्नी को शक हुआ। उसने आस-पड़ोस के घर में जाकर एवं पड़ोसियों से पूछताछ की तो सोमवीर ने बताया कि देर रात्रि को घर के आगे गाड़ी की आवाज सुनी थी। इस बात की सूचना उसकी पत्नी सिमरन ने उसे दी। उस समय वह बस का संचालन कर रहा था। सूचना मिलने पर वह दोपहर करीब 1 बजे घर पहुंचा तो सारी घटना उसकी पत्नी ने उसे बताई। उसने भी प्रीति के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन प्रीति का मोबाइल नम्बर बन्द मिला।
रमेश के अनुसार उसकी पुत्री प्रीति किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर रात्रि के किसी समय घर से शादी समारोह में प्राप्त हुए 2 लाख 53 हजार रुपए नकद व अपनी माता सिमरन के सोने के 10 तौला के जेवरात चोरी कर ले गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुत्री व अन्य के खिलाफ चोरी के आरोप में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई राजेन्द्रसिंह के सुपुर्द की। Hanumangarh News















