संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर मिला शव

रात को परिजनों को बोलीं: ससुराल से ले जाओ, सुबह फोन आया-बेटी नहीं रही

  • गांव बड़सीकरी खुर्द का मामला
  • मायके वाले बोले : दहेज को लेकर पति ने हत्या कर पंखे से लटकाया

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। उपमंडल के गांव बड़सीकरी खुर्द में सोमवार देर रात्रि घर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतका के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल कैथल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी के अनुसार विवाहिता का पति हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है, जिसे राउंडअप कर लिया गया है। मृतका के पिता चीका निवासी गुरबचन के अनुसार उसकी बेटी पूजा की तीन वर्ष पहले हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत बड़सीकरी खुर्द निवासी बलवान के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें:– ऐतिहासिक दिन : हरियाणा पुलिस को मिला राष्‍ट्रपति निशान

शिकायत के अनुसार अकसर दहेज को लेकर आरोपी उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था और सोमवार को भी फोन कर उसकी बेटी पूजा द्वारा उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। सोमवार रात्रि करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी पूजा ने सुसाइड कर लिया है। जब मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर नहीं लगता था कि उनकी लड़की पूजा द्वारा सुसाइड किया हुआ है। डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता गुरबख्श की शिकायत पर पूजा के पति, सास व दो ननदों पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here