Smriti Mandhana’s Wedding Controversy: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल शादी विवाद को लेकर मैरी डी’कोस्टा ने चुप्पी तोड़ते हुए किया ये बड़ा खुलासा

Smriti Mandhana Wedding News
Smriti Mandhana's Wedding Controversy: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल शादी विवाद को लेकर मैरी डी'कोस्टा ने चुप्पी तोड़ते हुए किया ये बड़ा खुलासा

Smriti Mandhana’s Wedding Controversy:नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर चर्चित हो रही निजी चैट के प्रसार के बीच, मैरी डी’कोस्टा (Mary D’Costa) ने बुधवार देर रात इंस्टाग्राम के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण जारी किया। यह बयान उन कई अनुमानों के बीच आया, जिनमें कहा जा रहा था कि संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की विवाह-तिथि बदलने के पीछे मैरी डी’कोस्टा की भूमिका रही है। मैरी डी’कोस्टा ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी पलाश मुच्छल से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलीं, और उनका संपर्क केवल एक महीने तक सीमित रहा। Smriti Mandhana Wedding News

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों के बीच हुई कथित बातचीत के कई स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुए, जिसके बाद इंटरनेट पर चर्चाएं तेज हो गईं। बताया जाता है कि यह चैट Reddit पर एक उपयोगकर्ता द्वारा साझा की गई थी, जो बाद में डीएक्टिवेट हो चुका है, लेकिन स्क्रीनशॉट अब भी प्रसारित हो रहे हैं।

आईडी से जुड़ी गलतफहमियों पर टिप्पणी | Smriti Mandhana Wedding News

इंस्टाग्राम पर जारी नोट में डी’कोस्टा ने लिखा-“यह स्पष्ट कर दूँ कि बातचीत 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच हुई थी। संपर्क केवल एक महीने का था। मैं उससे कभी नहीं मिली और न ही किसी प्रकार का निजी संबंध रहा।” उन्होंने आगे कहा- “लोग सवाल कर रहे हैं कि मैं अब क्यों सामने आई हूँ। सच यह है कि मैंने जुलाई में ही इस जानकारी को सार्वजनिक किया था, लेकिन उस समय लोग उसे पहचानते नहीं थे, इसलिए यह मुद्दा अनदेखा रह गया।”

उन्होंने अपनी पहचान को लेकर फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा- “मेरे पेशे को लेकर भी काफी भ्रम पैदा किया गया है। मैं कोरियोग्राफर नहीं हूँ और न ही वह व्यक्ति, जिसके साथ कोई धोखाधड़ी हुई। काफी बातें मिलाई जा रही हैं और मैं चाहती हूँ कि लोग सच्चाई समझें।” Smriti Mandhana Wedding News

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल विवाह विवाद

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, परंतु क्रिकेटर के पिता की हृदय संबंधी समस्या के चलते अस्पताल भर्ती होने पर समारोह स्थगित कर दिया गया। शादी से पूर्व की कई रस्में—जैसे संगीत और हल्दी—पहले ही पूरी की जा चुकी थीं।

घटना के बाद, पलाश मुच्छल को भी अत्यधिक थकान और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जैसा कि रिपोर्टों में उल्लेख है। अफवाहों को और बल तब मिला जब स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई और शादी से संबंधित सभी तस्वीरें व वीडियो हटा दिए, जिसके बाद अटकलें और तेज हो गईं। Smriti Mandhana Wedding News